Archna Singroul कौन है

 #एक_निरूपमेय_समाजसेविका


ये हैं पवई , जिला- पन्ना, मध्यप्रदेश की रहने वालीं  अर्चना सिंगरौल । जिनकी उम्र महज 15 वर्ष है लेकिन उन्होंने समाजसेवा करने के लिए जो कदम उठाए वह बहुत ही अतुलनीय है। ये अपने माता-पिता, अपनी बड़ी बहिन अंजू सिंगरौल लोधी व भाई के सहयोग से  लगातार अद्भुत समाजसेवा करती रहती है। इन्होंने मानवता की सच्ची मिशाल पेश की है ।

     12 वीं की पढ़ाई करने के साथ-साथ अर्चना बेटी ने समाजसेवा का नया अध्याय लिखा है।


अर्चना सिंगरौल का जन्म एक गरीब किसान परिवार में छोटे से गांव में  हुआ था। वह अपने भाई-बहिनों में सबसे छोटी है। 

शुरुआती शिक्षा पवई में एक प्राइवेट संस्थान में हुयी लेकिन पैसे के अभाव के चलते प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में पढ़ाई जारी रखी और अभी सरकारी स्कूल में 12 वीं की छात्रा हैं।

        

अर्चना ने बच्चों को फ्री कोचिंग पढ़ाने के साथ, मेहँदी, डांस व सिंगिंग  सिखाना शुरू किया। जिससे गरीब समाज शिक्षा के प्रति जागरूक हो और समाज से नित्य नए होनहार बच्चे 

निकल सकें।

     

जहाँ एक और इस उम्र के लड़के-लड़कियाँ अपने खाने पीने की बस्तुओं में बहुत पैसा खर्च करते है वहीं अर्चना को जो रुपये घर वालों से मिलता वह पूरा सदुपयोग गरीब बस्ती में जाकर बच्चों को खाने की बस्तुओं को बांटने में करती हैं।


एक ओर जहां हम और आप दीवाली को अपने घरों को जगमगाने के लिए और न जाने कितना पैसा फिजूल खर्च कर देते है। लोगो को अपनी और अपने बच्चों की फ़िक्र होती है ।

               वहीं अर्चना स्वयं एक बच्ची होते हुए भी अर्चना ने दीवाली गरीब बच्चों के साथ मिठाई बांटकर और सैकड़ो बच्चों को चप्पलें पहनाकर दीवाली मनायी।

यह बेटी हमेशा ही निःस्वार्थ भाव से सच्ची समाजसेवा करती रहती है। 

इस बेटी का ट्विटर जैसे सोशल प्लेटफॉर्म  पर बहुत बड़ा नाम है। आप सर्च करके  फॉलो करें और हौसला बढ़ाये। 

फेसबुक , इंस्टाग्राम , यूट्यूब और साथ ही भारत के koo एप पर अपनी कार्यकुशलता की वजह से छायी रहतीं हैं।

आप लोग भी फ़ॉलो करें और हौंसला बढ़ाये ।

 इन बहिनों को आगे बढ़ते हुए देख मुझे गर्व होता है। 


मैं कहना चाहूंगा...


" कोई साथ न हो , अकेले बढ़ो तुम।

सफलता तुम्हारे कदम चूम लेगी।।

जो बिना ही जगाए जगा है,

अंधेरा उसे देखकर भगा है।।"


आप लोग भी इस छोटी सी बेटी के जीवन से सीखकर अच्छे कार्य करें





Archna Singroul बेटी के लिए एक शेयर तो बनता ही है।

Comments

Popular posts from this blog

Anju Singroul Lodhi